अभिव्यक्ति : कुछ अनकही सी (abhivyaktibyrcgaur)
मेरी बात ( रचना-3 , कहने को सब ठीक है...... ) |
अमीर और गरीब की खाई के बीच,
कहने को सब ठीक है........
झोपड़ियों और अट्टालिकाओं के बीच,
कहने को सब ठीक है........
महलों में बढ़ता बचपन और झुग्गियों में सिसकते बालपन के बीच,
कहने को सब ठीक है.........
किसी को छप्पन भोग और किसी को सूखी रोटी के बीच,
कहने को सब ठीक है........
कालाबाजारी और भूख से मरते इंसानों के बीच,
कहने को सब ठीक है........
बढ़ती मंहगाई और घटती आय के बीच,
कहने को सब ठीक है........
अपराध और तुष्टिकरण के बीच,
कहने को सब ठीक है........
आशा , निराशा और हताशा के बीच,
कहने को सब ठीक है........
भूख - प्यास और मृत्यु के बीच,
कहने को सब ठीक है........
राजनीति की शतरंज और धर्म की बिसात के बीच,
कहने को सब ठीक है........
नई नीतियों और लूट - खसोट के बीच,
कहने को सब ठीक है........
निजीकरण की आंधी और घोटालों के बीच,
कहने को सब ठीक है........
डिग्रियों और बेरोजगारों की फौज के बीच,
कहने को सब ठीक है........
सुशासन की बयार और खत्म होते रोजगार के बीच,
कहने को सब ठीक है........
भरती जेब और खोखले होते देश के बीच,
कहने को सब ठीक है........
दोहरे चरित्र और बेइमानी की फसल के बीच,
कहने को सब ठीक है........
आदर्शों की हत्या और नैतिकता की बलि के बीच,
कहने को सब ठीक है........
देश की रक्षा और जनता की अपेक्षाओं के बीच,
कहने को सब ठीक है........
जिम्मेदारियों के बोझ और बिखरते रिश्तों के बीच,
कहने को सब ठीक है........
दंभ भरते लोगो और घुटती आशाओं के बीच,
कहने को सब ठीक है........
कागज पर बनी योजनाओं और वास्तविकता के बीच,
कहने को सब ठीक है........
ईमानदारी और न्याय की विरासत के बीच,
कहने को सब ठीक है........
कॉरोना की बीमारी और सीमा पर तनाव के बीच,
कहने को सब ठीक है........
भीडतंत्र का न्याय और लोकतंत्र की कार्यशैली के बीच,
कहने को सब ठीक है........
प्रतिमानों और आदर्शों के संघर्ष के बीच,
कहने को सब ठीक है........
देशी - स्वदेशी और विदेशी व्यापार के बीच,
कहने को सब ठीक है........
आशाओं से लबरेज़ कुछ और कुंठाओ से ग्रसित कुछ के बीच,
कहने को सब ठीक है........
अब तो ईश्वर ही मालिक है,ऐसा
कहने को सब ठीक है........
सब ठीक है..........
सब ठीक है..........
हां ,सब ठीक है......
रवि चन्द्र गौड़
13/07/2020
3 Comments
शानदार प्रस्तुति...
ReplyDeleteSundar rachna
ReplyDeleteसुंदर रचना
ReplyDelete👆कृप्या अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुमूल्य हैं।