पेज पर आप सभी का स्वागत है। कृप्या रचना के नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे कर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें।

राष्ट्रीय आय (National Income)

अभिव्यक्ति : कुछ अनकही सी (abhivyaktibyrcgaur)

राष्ट्रीय आय का अर्थ एवं परिभाषाएं
(Meaning and Definition of National Income)

सामान्यतया किसी अर्थव्यव्स्था मे एक वर्ष के अंतर्गत उत्पन्न वस्तुओं तथा सेवाओं के मौद्रिक मूल्य के योग को राष्ट्रीय आय कहते है।लेकिन वास्तविक अर्थ में कुल उत्पादन में से कच्चे माल की कीमत,घिसावट व्यय को घटा देने पर जो शेष बचता है उसे ही राष्ट्रीय आय कहते है। इसकी प्रमुख परिभाषाएं प्रोफेसर मार्शल, पीगू और फिशर द्वारा दी गई हैं।
Generally, the national income is the sum of the monetary value of goods and services produced within a year in an economy. But in the real sense, the national income that is left over by reducing the cost of raw materials, the depreciation expenditure from the total production. Its principal definitions are given by Professor Marshall, Pigou and Fisher.
मार्शल के अनुसार,"किसी देश का श्रम तथा पूंजी वहां के प्राकृतिक साधनों पर क्रियाशील हो कर प्रतिवर्ष भौतिक तथा अभौतिक वस्तुओं का समूह उत्पन्न करते है जिसमे सभी प्रकार की सेवाएं भी शामिल रहती है। यह देश की विशुद्ध वार्षिक आय या राष्ट्रीय लाभांश है।"
According to Marshall," The labour and capital of the country,acting on its natural resources,produce annually a certain aggregate of commodities- material and immaterial including services of all kinds. This is the true net annual income or revenue of the country or national dividend."

आलोचना (Criticism)

1. किसी देश के अंतर्गत एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं की मात्रा की गणना करना कठिन होता है।
It is difficult to calculate the quantity of all goods produced in a year under a country.
2. कुछ ऐसी वस्तुएं भी होती है जिनका मौद्रिक मूल्य ज्ञात करना कठिन होता हैं।
There are also some items whose monetary value is difficult to find.
3. इस परिभाषा के अनुसार दोहरी गणना की संभावना रहती है।
According to this definition, double counting is possible.

पीगू के शब्दों मे," राष्ट्रीय लाभांश किसी समाज की वस्तुनिष्ठ आय का वह  भाग है जिसमे विदेशों से प्राप्त आय भी शामिल रहती है,जिसकी मुद्रा के रूप में माप हो सकती है।"
In the words of Pigou,"National dividend is that part of the objective income of the community,including of course, income derived from abroad,which can be measured in money."

आलोचना (Criticism)

1. यह विचार बहुत ही संकीर्ण और विरोधाभास से भरा है क्योंकि जिन वस्तुओं और सेवाओं की माप मुद्रा के रूप में नहीं होती है उनकी गणना राष्ट्रीय आय में संभव नहीं होती है।
This idea is very narrow and full of contradictions because goods and services that are not measured in the form of currency are not possible to calculate in national income.
2. पीगू ने वस्तुओं का कृत्रिम विभाजन किया है जो संभव नहीं है।
Pigou has made artificial division of objects which is not possible.
3. इसे सभी प्रकार की अर्थव्यवस्थाओं में लागू नहीं किया जा सकता है।
It cannot be applied in all types of economies.

फिशर के अनुसार," वास्तविक राष्ट्रीय आय वार्षिक शुद्ध उत्पाद का वह भाग है जिसका उस वर्ष के अंतर्गत प्रत्यक्ष रूप से उपभोग किया जाता है।"
According to Fisher,"The true national income is that part of annual net produce which is directly consumed during that year."

आलोचना (Criticism)

1. किसी निश्चित समय में समाज में कुल उपभोग की मात्रा को ज्ञात करना कठिन है।
It is difficult to determine the total consumption in the society at any given time.
2. टिकाऊ वस्तुओं के संबंध में समयावधि का पता लगाना कठिन होता है।
Time periods are difficult to detect in relation to durable goods.



राष्ट्रीय आय की धारणाएं
(Concepts of National Income)

राष्ट्रीय आय के संबंध में दो प्रकार की धारणाओं को प्रयोग किया जाता है जो निम्नांकित है:-
In relation to national income, two types of assumptions are used which are as follows: -

1. कुल राष्ट्रीय उत्पादन (Gross National Product/GNP)
2. विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (Net National Product/NNP)


कुल राष्ट्रीय उत्पादन (Gross National Product/GNP)

किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष के अंतर्गत उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के कुल मौद्रिक मूल्य को कुल राष्ट्रीय उत्पादन(GNP) कहते है।इसमें अप्रत्यक्ष कर भी शामिल होते है।
कुल राष्ट्रीय उत्पादन (GNP) = कुल घरेलू उत्पादन (GDP)+देशवासियों द्वारा विदेशों में अर्जित आय - विदेशियों द्वारा देश में अर्जित आय

कुल घरेलू उत्पादन (GDP) वह आय है जो देश के अंदर उत्पन्न होती है।चाहे देशवासियों द्वारा या दूसरे भी जो देश के उत्पादन में लगे है,उनके द्वारा उत्पन्न कुल आय GDP होती है।
इस प्रकार कुल राष्ट्रीय उत्पादन के घटक/तत्व है- उपभोग की वस्तुएं तथा सेवाएं, सरकारी उत्पादन, कुल गैर - सरकारी घरेलू निवेश,निर्यात घटाव आयात या शुद्ध विदेशी निवेश।
The total monetary value of all final goods and services produced within a year in an economy is called gross national production (GNP). It also includes indirect taxes.
Gross National Production (GNP) = Gross Domestic Production (GDP) + Income earned by foreigners abroad - Income earned by foreigners in the country

Gross domestic production (GDP) is the income that is generated within the country. GDP is the total income generated by the countrymen or others who are engaged in the production of the country.
Thus the components / elements of gross national production are - goods and services of consumption, government production, total non-government domestic investment, export minus imports or net foreign investment.

विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (Net National Product/NNP)

उत्पादन कार्य मे पूंजीगत मशीनों और यंत्रों का प्रयोग किया जाता है, जो धीरे - धीरे घिसते या टूटते हैं। इसलिए जब कुल राष्ट्रीय उत्पादन (GDP) मे से घिसावट व्यय को घटा देने पर जो शेष बचता है उसे विशुद्ध राष्ट्रीय आय (NNP) कहा जाता है। विस्तृत अर्थों में , NNP को ही राष्ट्रीय आय कहते है।
NNP = GNP - घिसावट व्यय - अप्रत्यक्ष कर
    NI = NNP - अप्रत्यक्ष कर

Capital machines and equipment are used in production work, which gradually wear out or break. Therefore, when the remaining expenditure is deducted from the total expenditure on gross national production (GDP), the remaining is called net national income (NNP). In a broader sense, the NNP is called national income.
NNP = GNP - Depreciation Cost - Indirect Taxes
    NI = NNP - Indirect Taxes

नोट(Note):- GNP और NNP का निर्धारण बाजार कीमत और साधन लागत दोनों पर किया जाता हैं।
GNP and NNP are determined at both the market price and the factor cost.

बाजार कीमत पर कुल राष्ट्रीय उत्पादन(GNP) और शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (NNP)
Gross National Production (GNP) and Net National Production (NNP) at market price

एक वर्ष की अवधि में देश में जिन वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन किया जाता है उनकी इकाइयों/मात्राओं का गुणा प्रचलित कीमत से कर दिया जाता हैं तथा इसमें विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय को जोड़ दिया जाता है।अब जो आय प्राप्त होती है उसे बाजार कीमत पर कुल राष्ट्रीय आय(GNPmp) कहा जाता हैं।
GNP में से मशीनों की घिसावट या प्रतिस्थापन व्यय को घटाने के बाद जो शेष बचता है उसे बाजार कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (NNPmp) कहा  जाता है।
In a period of one year, the units / quantities of goods and services produced in the country are multiplied by the prevailing price and net income from abroad is added to it. The price is called Gross National Income at market price (GNPmp).
The remainder left after reducing the wear or replacement cost of machines out of GNP is called Net National Production at market price(NNPmp) .

साधन लागत पर कुल राष्ट्रीय उत्पादन (GNP) तथा शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (NNP)
Gross National Production (GNP) and Net National Production (NNP) at Factor Cost

जो कीमतें बाजार में प्रचलित होती है, उनमें अप्रत्यक्ष करों का समावेश होता है साथ ही सरकार उद्योगों को सहायता देती है। उत्पादन के सभी साधन जैसे श्रमिको एवं कर्मचारियों का पारिश्रमिक,ब्याज, लगान, लाभ इत्यादि के कुल योग को साधन लागत पर राष्ट्रीय आय कहा जाता है।
यदि बाजार कीमत पर प्राप्त कुल राष्ट्रीय राष्ट्रीय उत्पादन में से अप्रत्यक्ष करो को घटा कर आर्थिक सहायता की राशि को जोड़ दी जाए तो इसे हम साधन लागत पर राष्ट्रीय उत्पादन कहते है।
GNPfc=GNPmp - अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
NNPfc=GNPfc - घिसावट व्यय 

Prices prevailing in the market include indirect taxes and the government supports industries. The sum total of all means of production such as wages of workers and employees, interest, rent, profit, etc. is called at Gross National Income factor cost(GNPfc).
If the amount of subsidy is added by subtracting indirect tax from the Gross national production received at the market price, then we call it net national production at factor cost (NNPfc).
GNPfc=GNPmp - Indirect taxes+ Grants
NNPfc=GNPfc - Depreciation Cost

नोट (Note) - कुल घरेलू उत्पादन ( GDP )और शुद्ध घरेलू उत्पादन (NDP) की गणना भी बाजार कीमत और साधन लागत दोनों पर किया जाता हैं।
Gross domestic production (GDP) and net domestic production (NDP) are also calculated at both the market price and the factor cost.

बाजार कीमत पर कुल घरेलू उत्पाद (GDP) एवं शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NDP)
Gross Domestic Product (GDP) and Net National Product (NDP) at market price

बाजार कीमत पर कुल घरेलू उत्पाद का पता लगाने के लिए एक वर्ष की अवधि में देश की सीमा में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का प्रचलित कीमत से गुणा कर दिया जाता है तथा इसमें से विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय को घटा दिया जाता हैं।
बाजार कीमत पर शुद्ध घरेलू उत्पाद ज्ञात करने के लिए GDPmp में से घिसावट व्यय या स्थिर पूंजी के उपभोग मूल्य को घटा दिया जाता है।
GDPmp = देश में उत्पादित वस्तुओं का बाजार मूल्य - विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय
NDPmp = GDPmp - घिसावट व्यय

In order to find the gross domestic product at the market price, the goods and services produced within the country limits are multiplied by the prevailing price over a period of one year and the net income from abroad is subtracted from it.
The GDPmp is subtracted from the depreciation expense or consumption value of fixed capital to determine net domestic product at market price.
GDPmp = Market price of goods produced in the country - Net income from abroad
NDPmp = GDPmp - depreciation expense


साधन लागत पर कुल घरेलू उत्पाद(GDP) तथा शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP)
Gross Domestic Product (GDP) and Net Domestic Product (NDP) at Factor Cost

जब बाजार कीमत पर कुल घरेलू उत्पाद में से अप्रत्यक्ष करो की राशि को घटा कर इसमें अनुदान की राशि को जोड़ दिया जाए तो इसे साधन लागत पर कुल घरेलू उत्पाद कहते है।
GDPfc = GDPmp - अप्रत्यक्ष कर + अनुदान

साधन लागत पर शुद्ध घरेलू उत्पाद के लिए साधन लागत पर कुल घरेलू उत्पाद में से घिसावट व्यय अथवा प्रतिस्थापन व्यय को घटा दिया जाता हैं।
NDPfc = GDPfc - घिसावट व्यय

When the amount of indirect tax is subtracted from the Gross domestic product at the market price and the amount of grant is added to it, it is called the gross domestic product at the factor cost.
GDPfc = GDPmp - Indirect tax + grant

Gross expenditure or replacement expense is subtracted from the total domestic product on the instrument cost for the net domestic product on the instrument cost.
NDPfc = GDPfc - depreciation cost


निजी क्षेत्र की शुद्ध घरेलू आय 
(Net domestic income of private sector)

निजी क्षेत्र की शुद्ध घरेलू आय को जानने के लिए घरेलू साधन आय मे से सरकार के विभागीय उपक्रमों की आय और गैर - विभागीय बचत को घटाते है।

निजी क्षेत्र की आय = NDPfc - सरकार के विभागीय उपक्रमों की आय - गैर - विभागीय बचत

To find out the net household income of the private sector, household means deduct the income and non-departmental savings of the departmental undertakings of the government from the income.


Private Sector Income = NDPfc - Income of Government Departmental Undertakings - Non-Departmental Savings

निजी आय (Private Income)

निजी आय में निम्नांकित मद शामिल होते हैं:-
1. शुद्ध घरेलू उत्पाद के साधन आय
2. देश की सरकार से प्राप्त आय
3. विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय
4. सरकार से चालू हस्तांतरण
5. अन्य देशों से शुद्ध चालू हस्तांतरण

Private income includes the following items: -
1.  income of net household product
2. Income from the government of the country
3. Net Income from Foreign Countries
4. Current transfer from Government
5. Net current transfer from other countries

वैयक्तिक आय (Personal Income)

व्यक्तियों द्वारा एक वर्ष की अवधि में जो आय प्राप्त की जाती है उसे वैयक्तिक आय कहते हैं। वैयक्तिक आय और राष्ट्रीय आय में समानता नहीं होती है, क्योंकि हस्तांतरण आय वैयक्तिक आय में शामिल होती है लेकिन राष्ट्रीय आय में शामिल नही होती है।
The income that individuals receive in a period of one year is called personal income. There is no similarity between personal income and national income, as transfer income is included in personal income but is not included in national income.

व्यययोग्य व्यक्तिगत आय (Personal disposable income)

व्यक्तियों और परिवारों द्वारा उपभोग पर जो आय वास्तव मे व्यय की जा सकती है ,उसे व्यय योग्य व्यक्तिगत आय कहते हैं।पूरी व्यक्तिगत आय व्यय योग्य आय नहीं होती हैं। इसमें से प्रत्यक्ष कर और PF का अंशदान निकालने के बाद ही व्यय योग्य आय बचती हैं।
The income that can actually be spent on consumption by individuals and families is called expendable personal income. Entire personal income is not expendable income. Out of this, the expendable income is saved only after taking out the contribution of direct tax and PF.


प्रतिव्यक्ति आय (Per Capita Income )

एक देश में किसी वर्ष विशेष मे वहां के लोगों की औसत आय को ही प्रति व्यक्ति आय कहा जाता है। एक वर्ष की राष्ट्रीय आय में उस वर्ष की जनसंख्या से भाग दिया जाए तो प्रति व्यक्ति आय ज्ञात हो जाती है।
प्रत्येक वर्ष जनगणना नहीं होती है इसलिए जनगणना के वर्ष की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या वृद्धि की प्रवृति ज्ञात कर ली जाती है और प्रति व्यक्ति आय ज्ञात की जाती हैं।
In a country, the average income of the people there in a particular year is called per capita income. If the national income of a year is divided by the population of that year, then the per capita income becomes known.
Every year there is no census so keeping in mind the population of the year of the census, the trend of population growth is determined and the per capita income is determined.

वास्तविक आय (Real Income)

वास्तविक आय को जानने के लिए एक सामान्य वर्ष को आधार वर्ष माना जाता है तथा उसके कीमत स्तर को 100 मान लिया जाता है। फिर जिस वर्ष की वास्तविक आय जाननी है उस वर्ष का कीमत स्तर ज्ञात किया जाता है और इस सूत्र का प्रयोग करते हैं:-

                                             मौद्रिक शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
 वास्तविक शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = -------------------------------  x 100
                                              वर्ष की कीमत निर्देशांक


To find out the actual income, a normal year is considered as the base year and its price level is taken as 100. Then the price level of the year to be known is determined and the formula is used:

                                  Monetary net national product
 Real Net National Product = -------------------------------------------------------- x 100
                                                             Year's price index




Post a Comment

0 Comments

SOME TEXTS/PICTURES/VIDEOS HAVE BEEN USED FOR EDUCATIONAL AND NON - PROFIT ACTIVITIES. IF ANY COPYRIGHT IS VIOLATED, KINDLY INFORM AND WE WILL PROMPTLY REMOVE THE TEXTS/PICTURES/VIDEOS.